
छत्तीसगढ़ – ग्राम तांदुलडीह (लोहराकोट) के एक घर में दो युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में सक्ती की एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने पुष्टि की है कि दोनों युवकों की मौत जहर खाने से हुई है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना का विवरण:
मृतकों की पहचान विक्की सिदार (19) और विक्रम सिदार (24) के रूप में हुई है, जिनके शव गुरुवार 17 अक्टूबर की सुबह घर में मिले। परिवार के अन्य चार सदस्य, जिनमें सिदार भाइयों की मां भी शामिल हैं, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत में कुछ सुधार है, और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
साधना और पूजा के दौरान हुआ हादसा:
मिली जानकारी के अनुसार, यह परिवार उज्जैन के एक गुरु का अनुयायी था और साधना में लीन था। शुरूआती खबरों के मुताबिक, दम घुटने या उपवास से मौत का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई है, जिससे हत्या की संभावना पर पुलिस की जांच तेज हो गई है।
पुलिस की कार्यवाही:
एसपी अंकिता शर्मा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और घटना की गहराई से जांच जारी है। पुलिस हर एंगल से इस केस की पड़ताल कर रही है।