Gold Silver Price : नवरात्रि से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी 1000 रुपए लुढ़की, चेक करिए लेटेस्ट कीमत

Gold Silver Price: अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है.अक्टूबर महीने से पहले सोने की कीमतों में मामूली कमी आई है. यूपी के वाराणसी में सोमवार को सोने की कीमत में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत 1000 रुपए प्रति किलो तक फिसली है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वहीं, सोमवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सोने की कीमत में कमी आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ 30 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 50 रुपए से गिरकर 77,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया .इसके पहले 29 सितंबर को इसका भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.वहीं, बात 22 कैरेट सोने की कीमत करें तो सोमवार को 50 रुपए कमी के बाद उसकी कीमत 71,100 रुपए हो गया. इसके पहले 29 सितंबर को इसकी कीमत 71,150 रुपए था.
40 रुपए घटी 18 कैरेट की कीमत
इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो सोमवार को उसकी कीमत 40 रुपए टूटकर 58,180 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 29 सितंबर को इसका भाव 58,220 रुपए प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.