छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी द्वारा स्टोर पारा, पुरैना की महिलाओं को दिया गया वाहन चालन प्रशिक्षण…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को निःशुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में 25 सितम्बर 2024 को सीएसआर परिधि के अंतर्गत आने वाले स्टोरपारा, पुरैना की महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें उपयुक्त रोजगार के अवसर मिल सकें। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के पूर्व बीएसपी के सीएसआर विभाग ने महिलाओं का साक्षात्कार किया जिसके आधार पर लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। यह वाहन चालन प्रशिक्षण न केवल महिलाओं के जीवन कौशल को उन्नत बनाएगा बल्कि उन्हें रोजगार के विकल्प भी प्रदान करेगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की कुल 50 महिलाओं को अलग-अलग बैचों में 1 महीने के लिए, निःशुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की योजना के तहत दूसरे बैच का उद्घाटन कार्यक्रम, 11 सितम्बर 2024 को सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में, डीआईजी (सीआईएसएफ) सुश्री प्रतिभा अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ड्राइविंग प्रशिक्षण के दूसरे बैच के लिए स्टोरपारा की कुल 16 महिलाओं का चयन किया गया। 20 मई 2024 को आयोजित इसके पहले बैच में भी 16 महिलाओं का चयन किया गया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी महिला उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button