
1 से 30 सितंबर राष्ट्रीय पोषण माह के साथ 12 से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार का आयोजन
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह 2024 एवं 12 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक वजन त्यौहार 2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन के अंतर्गत एन्ट्री की मॉनिटरिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु सेक्टरवार कुल 59 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियुक्त नोडल अधिकारियों को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 एवं वजन त्यौहार 2024 के तहत समयावधि में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर गूगल फॉर्म में प्रतिवेदन की एंट्री करना सुनिश्चित करने कहा गया है।
सेल एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश हेतु चयन स्पर्धा आयोजित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा सत्र 2024 से 2027 के लिए सेल एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश हेतु दिनांक 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक अकादमी परिसर, बोकारो हाॅस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में चयन स्पर्धा आयोजित की गई है।
अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट, इवेंट्स टेस्ट व चिकित्सकीय परीक्षण में अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा। खिलाड़ियों का चयन चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात प्रावीण्यता के आधार पर किया जाएगा। चयन स्पर्धा में प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं की अंक सूची, खेल उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो-4, आधार कार्ड की मूल प्रति तथा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के मूल प्रति के अभाव में चयन स्वर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा। 14 से 17 आयु वर्ग (जन्म तिथि 25.10.2007 से 26.10.2010 के मध्य) के खिलाड़ी ही इस चयन स्वर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे।
चयन स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों को दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक एथलेटिक्स अकादमी परिसर, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु अन्य शहरों से आये प्रतिभागियों एवं उनके पालक या प्रशिक्षक को केवल आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
चयनित खिलाड़ियों को गृह नगर से भिलाई आने-जाने का भुगतान बस किराया/शयनयान रेल किराया (द्वितीय श्रेणी, न्यूनतम दूरी का) टिकट की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर की जायेगी। भिलाई में निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अकादमी के प्रशिक्षित कैडेट्स की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में सराहनीय उपलब्धियां रही है, जिसके आधार पर कैडेट्स को शासकीय एवं अन्य नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाती है, तथा अकादमी के अधिकतर कैडेट्स शासकीय पदों पर भी नियुक्त हुए है। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी-सेल एथलेटिक्स अकादमी व उप प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री डेनिस क्रिष्टी (9407985900) हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपील: दुर्गा पूजा पंडालों हेतु नियमानुसार विद्युत कनेक्शन की अनुमति लेकर ही वैधानिक रूप से विद्युत का करें उपयोग
इस्पात नगरी भिलाई में पूरे धूम-धाम से नवरात्री मनाया जाता है, जिसका शुभारंभ इस वर्ष 03 अक्टूबर 2024 से हो रहा है। जिसके तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के टॉउनशिप में विभिन्न स्थानों पर अनेक पूजा-पण्डालों का निर्माण किया जाता है। इन पूजा-पण्डालों में विद्युत का उपयोग करने के साथ- साथ सजावट हेतु सड़क मार्ग के ऊपर खंबे भी लगाए जाते हैं, जिससे गंभीर विद्युतीय दुर्घटना हो सकती है।
अतः भिलाई इस्पात संयंत्र दुर्गोत्सव कार्यक्रम आयोजकों से अपील करता है, कि वे विधिवत् विद्युत प्रदाय प्राप्त करने हेतु सिविक सेन्टर स्थित नगर सेवाएं विभाग के नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग से आवश्यक विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अनुमति अवश्य प्राप्त करें। साथ ही निर्धारित विद्युत शुल्क जमा कर अधिकृत विद्युत ठेकेदार द्वारा परीक्षण प्रपत्र प्रस्तुत करके ही विद्युत का सुरक्षित उपयोग करें।
ज्ञात हो कि इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पण्डालों में एकत्रित होते हैं तथा सड़क मार्ग से यात्रियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में अनियोजित विद्युतीय व्यवस्था के कारण कभी भी गंभीर विद्युतीय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। विद्युत की चोरी, दुरूपयोग अथवा असुरक्षित उपयोग से न केवल जानमाल की क्षति की आशंका बनी रहती है बल्कि संयंत्र को व्यापक पैमाने पर आर्थिक क्षति भी हो सकती है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अर्थिंग पिट और उसमें लगे अर्थिंग इलेक्ट्रोड ठीक से काम कर रहे हों। बिजली के तार ठीक से इंसुलेटेड हों और कहीं भी कटे या खुले न हों।
भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार सभी पर्याप्त सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। अत: टॉउनशिप के समस्त दुर्गा पूजा आयोजकों से अपील है कि वे नियमानुसार विद्युत का कनेक्शन लेवें एवं सुरक्षित व वैधानिक रूप से विद्युत का उपयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि विद्युत का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा रहा है। विभाग को विद्युत प्रदाय के तारों में कटिया लगाकर बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर पूजा- पण्डाल आयोजकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। नियमानुसार विद्युत प्रयोग न करने की स्थिति में यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे