छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

ग्राम रिसामा को 6.30 लाख रूपये की नवीन विकास कार्यों की दी सौगात…

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र ग्राम रिसामा में 4.30लाख रूपये से निर्मित होने वाले सी. सी. रोड.निर्माण कार्य एवं 2.00 लाख रुपए का सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य के भूमि पूजन कार्य क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद माननीय विजय बघेल जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और विषेश अतिथि के रूप में सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन , शामिल हुआ और विधिवत् पूजा अर्चना के साथ नवीन कार्यों की सौगत दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत,महामंत्री पुकेश चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, महामंत्री राजु जंघेल,लेखदास साहू,डिलेश साहू,अजीत चंद्राकर,हुबलाल चंद्राकर योगेंद्र दिल्लीवार, कुमार पटेल,मन्नुलाल साहू, कामता पटेल,रामदास साहू, मोरजध्वज साहू,गुहाराम निर्मलकर, चंद्रकांत सेन,विकास साहू, हमीत निर्मलकर,ताहिल साहू,मंशाराम क्षत्रिय राजाराम साहू, राजेंन्द्र साहू ,परमेश्वर साहू उपस्थित रहे हुआ।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास सड़क मार्ग और आवागमन की बेहतर सुविधा होने से होती है। आज सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया गया है कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा लोगो को आवागमन में सुविधा होगी केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है क्षेत्र के विकास में पैसो की कमी नहीं होगा ग्रामवासियों का जोभी मांगा होगा उसे पूरी तन्यता के साथ पूरा करेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में किसानों, गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं एवं नव-मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए समावेशी और विकासोन्मुखी शासन की दिशा में आगे बढ़ रही है। विष्णु देव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगो के जीवन में बदलाव आया है हमारा उद्देश्य अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति तक विकास पहुंचना है और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करते हुए भारत को 2047 तक विकसित भारत की श्रेणी में लाना है।

35वीं पूर्वी क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में बीएसपी के 5 कर्मचारियों ने जीता पुरस्कार…

भिलाई- सीआईआई पूर्वी क्षेत्र द्वारा 06 से 09 अगस्त, 2024 के मध्य कलकत्ता में आयोजित 35वीं पूर्वी क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पांच कार्मिकों ने पुरस्कार जीतकर भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रौशन किया है। लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग द्वारा 09 ट्रेड कारपेंटरी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, हाइड्रोलिक, मशीनिस्ट, पीएलसी, वेल्डर तथा टर्नर ट्रेड में आयोजित ईडी वर्क्स ट्राॅफी फाॅर वर्क स्कील कॉम्पिटिशन के चयनित 27 विजेता प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लिया था। विभिन्न ट्रेडों में आयोजित 35वीं पूर्वी क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में संयंत्र के कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक प्रथम पुरस्कार तथा चार द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

35 वीं क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में टी एंड डी विभाग के मास्टर ऑपरेटर पी आर वर्मा ने कारपेन्टरी ट्रेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले कार्मिकों में शामिल हैं- कारपेन्टी ट्रेड में आरईडी विभाग के मास्टर ऑपरेटर शिव शंकर टंडन, कम्प्यूटर ट्रेड में एसएमएस-2 के ओसीटी अर्पित सिंह, मशीनिस्ट ट्रेड में ओएचपी विभाग के ओसीटी प्रकाश तथा पीएलसी ट्रेड में आरएसएम के ओसीटी एन निथियानंथन।

विभागप्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निशा सोनी तथा उप महाप्रबंधक मुकुल सहारिया के कुशल नेतृत्व में यह पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र को प्राप्त हुआ है। कार्मिकों के इस महती उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निशा सोनी ने इन विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

कनिष्ठ प्रबंधक (एल एंड डी) मयंक कुमार कर्महे तथा वरिष्ठ अनुदेशक (एल एंड डी) प्रवीण कुमार ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता के पूर्व विभाग के अनुभवी अनुदेशकों ने संबंधित व्यवसाय का गहन प्रशिक्षण 1 से 3 अगस्त 2024 तक प्रतिभागियों को प्रदान किया।

दुर्ग –  पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सुखनंदन राठौर अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर),  वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी एवं अन्य तालाबों मे मूर्ति विसर्जन के लिये जाने वाले वाहनों के दुर्ग पुलिस ने जारी की गाइडलाईन:-

🔸 झांकी रूट :- सेंट्रल एवेन्यू मार्ग – सेक्टर 9 चौक – MD बंगला चौक- जेल तिराहा- महाराजा चौक-पोटिया चौक – पुलगांव चौक – शिवनाथ विसर्जन स्थल।

🔸 शिवनाथ नदी, खारून नदी एवं मरोदा डेम मे केवल 2 दिन दिनांक 17 एवं 18 सितंबर को मूर्ति विसर्जन की अनुमति रहेगी ।

🔸 शिवनाथ नदी मे मूर्ति विसर्जन हेतु केवल 2 दिन क्रेन उपलब्ध रहेगा।

🔸 विसर्जन के दौरान रैली में डीजे एवं बैंड पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

🔸 वाहन में डीजे बजाते पाए जाने पर वाहन एवं डीजे दोनों जप्त कर उचित वैधानिक करवाई की जाएगी।

🔸 पुलगांव चौक से आगे केवल मूर्ति वाले वाहनों का प्रवेश की अनुमति रहेगी।

🔸 समिति के सदस्य शराब के नशे में पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

🔸 शिवनाथ नदी विसर्जन स्थल पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा

🔸 विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को लेकर न जाए।

🔸 सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति रहेगी।

🔸 किसी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु दुर्ग पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9479192099 एवं 112 पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button