छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

श्री राधा कृष्ण सेवा समिति कोसा नगर के द्वारा 19वाँ वर्ष प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम से मनाई गई!

भिलाई / श्री राधाकृष्ण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोसानगर में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रंगोली एवं पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता, संध्या 7:00 बजे से भजन एवं प्रकट उत्सव आयोजित हुआ ! इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी एवं महा आरती का भी आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

द्वितीय दिन 27 अगस्त को शाम 5:00 बजे दही लूट प्रतियोगिता,शाम 7:00 बजे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुँदा के तहत सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ रात 8:00 बजे छत्तीसगढ़ के मशहूर छालीवुड कलाकारों का बेस्ट सेलिब्रिटी ओफ़ छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया गया एवं उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया गया ।

समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा-भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं, क्योंकि यह दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस माना जाता है। इसी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी ,पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले एवं अनिकृति चौहान ,जागेश्वरी मेश्राम, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव,प्रदीप शर्मा, दिया वर्मा, जीत शर्मा,नूपुर वर्मा,आंचल निर्मलकर,रियाज खान,शालिनी विश्वकर्मा, भावना रजक,धर्मेंद्र चौबे , दीपक बंजारे ,अनिरुद्ध ताम्रकार ,इत्यादि को बेस्ट सेलिब्रिटी आफ छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर जयप्रकाश यादव ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।इस अवसर पर रामकुमार यादव ,बल्ला रोहित यादव ,मीनू यादव ,पंचराम यादव ,राजेश झाला राम यादव ,कमल नारायण यदु ,दीपक बंजारे,चंचल पाल ,गीतेश यादव,संजू दुर्गेश चौधरी ,सत्यपाल पासवान ,अजहार कुरेशी ,फ़ैज़ अली सहित अन्य उपस्थित रहे !

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button