छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

संस्कृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित…

दुर्ग / आर्य समाज के प्रधान अवनी भूषण पुरंग ने 52 संस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया। सामाजिक चुनौतियों के बीच संस्कृत शिक्षकों की भूमिका बढ़ गई है आर्य समाज ने संस्कार संस्कृति और संस्कृति को एकीकृत करने वाले संस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा- वर्तमान समय में समाज चहुँ मुख विकास के बाद भी स्वयं को दुखी महसूस कर रहा है इसका कारण यह है कि वर्तमान पीढ़ी संस्कार और संस्कृति दोनों से दूर होती जा रही है। ऐसी विकट परिस्थिति में संस्कृत शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। संस्कृत जीवन मूल्य को सिखाने वाली भाषा है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय आर्य एवं संतोष कुमार चौबे ने किया। संस्कृत मित्र मंडल की अध्यक्षा आभा चौरसिया ने संस्कृत मित्र मंडल की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा- छात्रों अध्यापकों के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों में हम अभिभावकों को भी जोड़ेंगे और संस्कार और संस्कृति पर एक प्रभावी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । संस्कृत के प्रति लोगों के रुझान को बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

गीता याद करने वाले छात्रों के लिए 11000 का पुरस्कार घोषित डॉ अजय आर्य ने बताया- एसोसिएट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस डॉ. मोनिका आर्य ने हैदराबाद से संस्कृत के कार्यक्रमों को देखते हुए आगामी सत्र में गीता स्मरण करने वाले छात्रों को ₹11000 की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। संस्कृत के 52 शिक्षकों को किया गया सम्मानित आर्य समाज के प्रधान अवनी भूषण पूर्व ने स्मृति चिन्ह देकर 52 संस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया।

इन शिक्षकों को मिला सम्मान-

सन्तोष कुमार चौबे वेदप्रकाश :, डॉ. वागीश चन्द्र त्रिपाठी, सन्तोष दहातोण्डे, धीरजमणि आर्य,संजीव कुमार जैन, आभा चौरसिया, अनुगता अवस्थी,पंकज सोनी , अमित कुमार मिश्र, अलका चौधरी , विद्या वर्मा, सन्दीपा अरोरा,शीला लाकुडकर, अनुपमा उपाध्याय जसविंदर कौर, संयोगिता त्रिपाठी, टी.आर.शास्त्री, वी.के. तिवारी, सविता चन्द्राकर , श्रीमती आभा नेवलकर.प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती आशा यादव, रेखा पांड्‌या, वंदना सिंह मोहिनी लाड झरना धमदे, विजय लक्ष्मी उपाध्याय, मनीषा सोनी, ए. एल. राठौर, बबीता बुंदेले, दिनेश शुक्ला, रूक्मणी कांत पाण्डेय, प्रीति भट्ट, चंद्रप्रकाश आर्य , सलिल भोई, सूर्यप्रकाश, हृदयानंद, अजय कुमार, बलदेव प्रधान, ज्योति देवांगन, सेनापति दण्डसेना, संजीव पंडा , सुजाता आर्या, जॉली थॉमस, धात्री साव , रचना सुराणा, भारती शर्मा, मनोरमा गुप्ता, डॉ. अजय आर्य , कल्पना शर्मा संस्कृत शिक्षकों ने लगाया सिंदूर का पौधा आर्य समाज के प्रांगण में आभा चौरसिया डॉ. अजय आर्य, अमित मिश्रा, शीला लाकुड़कर आदि ने पौधारोपण किया। संस्कृत शिक्षकों ने कहा कि आगामी दिवसों में प्रभावी ढंग से पर्यावरण चेतना के लिए भी संस्कृत मित्र मंडल कार्य करेगा।

इन विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया

डी.पी.एस. रिसाली, डी.पी.एस. दुर्ग, ज्योति हा. से. स्कूल चरोदा, श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर- 10, के.पी.एस. भिलाई , के.पी.एस. भिलाई , के.पी. एस. सुन्दरनगर, के.पी.एस.सुन्दरनगर, रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई, रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई, रेल्वे स्कूल चरोदा , हेरिटेज इन्टरनेशनल स्कूल, बी.एस.पी. सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-10, डी.ए.वी. हुडको, डी.ए.वी. सेक्टर-2, डी.ए.वी. नंदिनी , डी.ए.वी. जामुल, एम.जी.एम. से. 6, मैत्री विद्या निकेतन , विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी , के पी एस पुलगांव , केंद्रीय विद्यालय, दुर्ग , विश्वदीप सीनियर सेकेंड्री स्कूल, दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button