
भिलाई। विगत 10 -अगस्त को जन उद्दार परिषद भिलाई द्वारा हनुमान मंदिर सुपेला – चौक में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का – आयोजन किया गया। शिविर में आंखों की – जांच व चश्मे का नंबर निकाले गये है तथा निः शुल्क आई ड्रॉप व दवाइयों का वितरण किया गया। परिषद का अंधत्व के खिलाफ – जंग का यह एक कदम था। आगे लगातार इस प्रकार के शिविर लगाये जाते रहेंगे।
शिविर का उद्घाटन महेश वर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।परिषद की ओर से पुष्पहार से अध्यक्ष दीपक वर्मा द्वारा स्वागत किया गया। महेश वर्मा ने परिषद को साधुवाद देते हुए भविष्य में सामाजिक कार्य के लिए हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपक वर्मा, महासचिव गुलाब वर्मा, मीना शुक्ला, संजीव कुमार, अमन वर्मा, ट्रेफिक पुलिस भिलाई स्वास्थ्य विभाग का सहयोग एवं मार्गदर्शन शिवराज शुक्ला का रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे