दुर्ग। नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव व एमआईसी सदस्य और पार्षदों के बीच नगर निगम के कर्मचारियो को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया.जिसमे साफ- सफाई,कम्प्युटर,राजस्व वसूली आदि कार्यो के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता हेतु पवन देवांगन,हितेश शर्मा,वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,पार्षद प्रकाश जोशी,साहित्यकार कवि गुलवीर सिंह भाटिया,श्रीमती विद्या गुप्ता,लोककला के लिए नकुल महलवार,साधना यादव,जनसेवा समर्पण राजू पाहुजा,कुलवंत सिंह भाटिया,खेलकूद खो-खो कुo सिया चौहान,कबड्ड़ी रामकृष्ण रावत, होनहार बच्चे दसवीं में 97.33 प्रतिशत,शासकीय प्रयास विद्यालय दुर्ग,आर्य कश्यप,97,33 प्रतिशत,खालसा पब्लिक स्कूल, यशवंत पारकर, कक्षा बारहवीं के होनहार बच्चे मुस्कान यादव 92.60 एवं श्रेया साहू 88.40 प्रतिशत शासकीय उच्च.मा.वि बोरसी,मछुवारा गोताखोर राजेंश निषाद,कुशल निषाद एवं संजय यादव सहित एसटीआरएफ डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड फायर नरेश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र,शाल,श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी सम्मानितो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे निगम परिवार के कर्मचारी दिन रात मेहनत करते है।जिसकी वजह से ही दुर्ग नगर का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना हुआ है।जिसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे