
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने घर पर फहराया तिंरगा…
हर घर में तिरंगा फहराएं, राष्ट्रप्रेम का पर्व मनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान गर्व और उमंग से मनाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निवास पर तिरंगा फहराकर सभी प्रदेश वासियों से निवेदन किया आइए, आप भी अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस गौरवशाली क्षण के सहभागी बनें।
संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) अजय मिश्रा तथा कार्यालय केे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर .एडीएम अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे, एवं वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उवर्शा एवं हितेश पिस्दा सहित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। उप संचालक (जनसंपर्क) एम.एस. सोरी ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी सुश्री भारती साहू, सहायक छाया चित्रकार शशांक ठाकुर, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती कनक कोमरा एवं दिनेश साहू, श्रीमती हिमेश ठाकुर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली फूले, भृत्य भोलाराम यादव तथा जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संचार सहायक विजय यादव और सिनेमा ऑपरेटर शरद सिंह उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे