छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी-सीएसआर के सहयोग से शाला के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से किए जा रहे मुस्कान विद्यालय, सेक्टर-2 के जीर्णोद्धार कार्यों का भूमिपूजन 05 अगस्त 2024 को किया गया। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, दुर्ग के सदस्य, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर) कमलकांत वर्मा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद थे।

इस्पात नगरी में मुस्कान विद्यालय के नाम से संचालित यह शाला, मानसिक रूप से अविकसित बच्चों की परवरिश और शिक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व निभाती हैं। लंबे समय से भिलाई का यह संस्थान अविकसित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र इस तरह की शालाओं को पहले भी विभिन्न रूप में सहयोग करता रहा है।

वर्तमान में इस शाला के जीर्णोद्धार का कार्य संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा इस शाला के जीर्णोद्धार का व्यय वहन किया जाएगा और इस कार्य को ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, दुर्ग (छत्तीसगढ़) द्वारा किया जाएगा।

संयंत्र अपने परिधीय क्षेत्रों के विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहती है। इन गांवों में निर्माण कार्यों से लेकर, पानी की पर्याप्त सुविधा हेतु सोलर पंप, सौर विद्युतीकरण, महिला सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्कूलों के पर्याप्त विकास हेतु बाउंड्री वाॅल निर्माण, शौचालय निर्माण, वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था तथा जीर्णोद्धार का कार्य करती है।

साथ ही लोककला को प्रोत्साहित व संरक्षित करने हेतु लोककला महोत्सव का आयोजन भी करती है। भिलाई इस्पात संयंत्र, सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी गतिविधियों को प्रोत्साहन देता आ रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button