छत्तीसगढ़दुर्ग

रिमझिम बारिश और बादलों की अठखेलियों के बीच यूथ हॉस्टल्स का एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग सम्पन्न…

दुर्ग। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग का आयोजन डोंगरगढ़ क्षेत्र में किया गया । विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आयोजित इस ट्रैकिंग का मुख्य ध्येय प्रकृति पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राष्ट्रीय अभियान एक पेड़ माँ के नाम का जन जन तक प्रचार प्रसार एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता रहा ।

दादा दादी नाना नानी पार्क दुर्ग में मुस्कान फाऊंडेशन के अरुण मिश्रा , राजेश वर्मा , छत्तीसगढ़ी फिल्म के हास्य अभिनेता हेमलाल कौशल, सोनू हजारे एवं अन्य सदस्यों ने सभी बाईक ट्रैकर्स का स्वागत कर एवं सुरक्षित सफलता के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त किये । माननीय गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग की गौरवमय उपस्थिति में शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर बाईकर्स को ट्रैकिंग के लिए रवाना किया गया ।

आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि आयोजन में पचास स्त्री पुरुष बाइकर्स दुर्ग भिलाई से माँ पाताल भैरवी मन्दिर बर्फानी आश्रम राजनांदगाँव , सच्चियाय माता मन्दिर ओशिया धाम टप्पा , चन्द्रगिरि तीर्थ , माँ बम्लेश्वरी मन्दिर ( ऊपर नीचे दोनों ) डोंगरगढ़ एवं माँ भवानी मन्दिर करेला से ठेलकाडीह होते हुए 170 किमी की दूरी तय कर सुरक्षित सकुशल वापस आये ।

इस बाईक एडवेंचर ट्रैकिंग में कुल दस महिला सदस्यों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया । चन्द्रगिरि तीर्थ तक का दो किमी का रास्ता निर्माणाधीन होने और बारिश के कारण काफी जोखिम और फिसलन भरा रहा । थोड़ी सी भी लापरवाही या असावधानी से दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रही । इस मार्ग पर बाइकिंग सचमुच बहुत रोमांचक रहा ।

भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण सच्चियाय माता मन्दिर ओशिया धाम टप्पा में शुद्ध प्राकृतिक और स्वादिष्ट चाय नाश्ता और पैक लंच की बेहतरीन व्यवस्था से सदस्य कल्पनातीत प्रभावित हुए । आयोजकों की पूर्व निर्धारित योजना से सदस्यों को प्रतीक्षारहित रोपवे से आने जाने और विशेष पूजा अर्चना की सुविधा मिली ।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दुर्ग भिलाई सहित रायपुर , बिलासपुर और राजनांदगाँव के सदस्य भी उमंग से शामिल हुए । भिलाई इकाई के आयोजनों की विशेषता है कि इसमें रायपुर , राजनांदगाँव , खैरागढ़ , कवर्धा , बिलासपुर के सदस्य भी नियमित शामिल होते हैं । भिलाई इकाई के आयोजनों की सभी सदस्यों में बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है ।

सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि सुबह प्रस्थान से लेकर रात्रि समापन तक लगातार रिमझिम बारिश ने ट्रैकिंग को बेहद खुशनुमा और रोमांचक बना दिया । हरे भरे खेतों और जंगल पहाड़ के बीच से अठखेलियां करते उमड़ते-घुमड़ते बादलों के मध्य सदस्यों ने बाईक ट्रैकिंग का अवर्णनीय आनन्द लिया ।

माँ भवानी मन्दिर करेला में 1065 सीढ़ियों की सीधी और थकान वाली चढ़ाई से सदस्यों की अच्छी खासी ट्रैकिंग हो गयी । आयोजन की रूपरेखा तय करने , मार्ग निर्धारण , चाय नाश्ता और माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में दर्शन की व्यवस्था में मिनेश मिश्रा , ऋषिकान्त तिवारी और के. सुब्रमण्यम की टीम वर्क मेहनत ने आसान कर दिया किया ।

आयोजन में मुख्य रूप से कमल साहू , ममता साहू , संजय साहू , सुलेखा साहू , हरदेव सिंह गिल , मनजीत कौर गिल , ओमकुमारी देवाँगन , प्रिया जांगड़े , समता मिश्रा , राजेश मौर्य , के. सुरेश राव , प्रदीप साहू , संध्या श्रीवास्तव , आयुष साहू , नवीन सिंह , गिरिवर सिंह , राम बाबू , किशोर छबलानी , करणसिंह पानेसर , निखिल त्रिपाठी , मोहनलाल साहू , मोरध्वज साहू , तोरणलाल साहू , हिमांशु गोविल , लिगेन्द्र वर्मा , हरिशरणजीत कौर , दीपक ताम्रकार , उषारानी यादव , एन. जगन्नाथ राव , संजय महाजन , त्रिलोक चन्द्राकर , दिनेश चन्द्राकर , रूपेश साहू , मोहेन्द्र वर्मा , सतानन्द तिवारी , शुभम जैन , मोहम्मद अलमास , जगदीश राम दिल्लीवार , सतीश शर्मा , प्रकाश ठाकरे , पंकज मेहता , राजू तुलस्कर , इला चक्रवर्ती की प्रशंसनीय भूमिका रही ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button