अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर लाने वाले तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा…

दुर्ग : जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर मिलाई) सुखनंदन राठौर (रा. पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुश्री रीचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीश पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक जे. आर. कुर्रे के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी।

शहर के प्रवेश एवं निकास के रास्तों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक ओडी-17-एए-5980 का चालक रविन्द्र भुक्ता अपने वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख कर विक्री करने हेतु कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा स्टेशन चौक कुम्हारी में नाकाबंदी किया गया मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन टाटा ट्रक भिलाई की ओर ना आकर कुम्हारी से अहिवारा रोड की ओर मुड जाने पर वाहन का पिछा कर वाहन टाटा ट्रक क्रमांक ओडी-17-एए-5980 को अहिवारा रोड में महेश इस्पात के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ

करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र भुक्ता एवं वाहन में साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र भुक्ता एवं वाहन में साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गगन आनंद मेहर बताया वाहन टाटा ट्रक क्रमांक ओडी-17-एए-5980 की तलाशी लेने पर चालक के केबिन में 2 नग सफर बैग जिसमें 5-5 पैकेट में खाकी कलर की टैप से टेपिंग किया हुआ जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा वजनी करीबन 20 कि.ग्रा कीमती 2 लाख रूपये एवं वाहन टाटा ट्रक क्रमांक ओडी-17-एए-5980 कीमती 20 लाख रूपये, 03 नग मोबाईल फोन कीमती 28 हजार रूपये, जुमला कीमती 22 लाख 28 हजार रूपये की मशरूका जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक रिन्कू सोनी, जी. रवि, भावेश पटेल, सनत भारती, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, शौकत अली, विक्रांत यदु एवं थाना कुम्हारी से स.उ.नि. अजय सिंह, आर. राजकुमार सिंह, बंटी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम –

01. रविन्द्र भुक्ता पिता स्व. बन्धु भुक्ता उम्र 50 वर्ष, साकिन ग्राम व थाना पुरना कटक, जिला बौष, ओड़िसा

02. गगन आनंद मेहर पिता स्व. पुलस्ती मेहर, उम्र 42 वर्ष, साकिन ग्राम व थाना पुरना कटक, जिला बौध ओड़िसा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button