छत्तीसगढ़भिलाई

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/वियाई समारोह…

भिलाई: भिलाई नगर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 1-सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण पाठक, 2-प्रधान आरक्षक कमांक 1050 महेशराम खडू, 3-प्रथान आरक्षक क्रमांक 1009 नोहर सिंह, 4-प्रधान आरक्षक क्रमांक 368 विनोद कुमार, 5- प्रयान आरक्षक क्रमांक 237 हुकुम चंद 6-आरक्षक क्रमांक 1151 कृष्ण कुमार यादव एवं 7-आरक्षक क्रमांक 476 मनोहर भोई का सम्मान/वियई समारोह का आयोजन किया गया।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/वियाई समारोह...

कार्यक्रम के प्रारंभ में जितेन्द्र कुमार शुक्ता, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ दिया जाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने लगभग 35 से 40 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किये।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/वियाई समारोह...

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे है, आपके पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षों तक किए गए कार्य के लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जो अनुभव साझा किए है, और उन्होंने जो बात कही है वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप है।

हम सभी एक परिवार के रूप में है और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव मदद् के लिए तत्पर रहेगे। जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/वियाई समारोह...

उक्त कार्यक्रम के दौरान अभिषेक का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिता-दुर्ग, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर, राजकुमार लहरे निरीक्षक थाना प्रभारी मिलाई नगर, श्रीमती नवी मोनिका पाण्डेय निरीक्षक प्रभारी निता विशेष शाखा मिलाई, तापेश्वर नेताम निरीक्षक प्रभारी नियंत्रण कक्ष मिलाई नगर, नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं जिला विशेष शाखा नियंत्रण का आईयूसीडब्ल्यू तथा रक्षित केन्द्र, दुर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button