व्यापार

Gold Price Today: सोना महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव…

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 31 मई को सोना महंगा हुआ है और चांदी सस्ती हुई है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 72,750 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी 84,500 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये टूटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही. गुरुवार को यह 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये ज्यादा है.’

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,341 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 2 डॉलर ज्यादा है. हालांकि, चांदी की कीमत 31.20 डॉलर प्रति औंस रही. पिछले कारोबारी सत्र में यह 31.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button