खेलदेश

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत किया कमाल, ओलंपिक से पहले फॉर्म में लौटे…

नई दिल्ली. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में एक बार फिर से भारत का परचम लहराने की तैयारी कर ली है. एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में इस धुरंधर खिलाड़ी ने जेवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया. भुवनेश्वर में चल रहे फेड कप में 82.27 मीटर थ्रो करते हुए यह कामयाबी हासिल की. डीपी मनु को उन्होंने पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 27वें नेशनल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड हासिल किया. तीन साल बाद घर पर खेलने उतरे इस स्टार एथलीट ने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज और देश के लिए खुशी देने वाली खबर है. इस इवेंट के दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए. उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है लिहाजा वह सावधान नजर आए.

किशोर जीना जिन्होंने डायमंड लीग के बाद एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया था कुछ खास नहीं कर पाए. छह बार के प्रयास में भी वो 80 मीटर से आगे भाला फेंकने में कामयाब नहीं हो पाए. 24 साल के मनु डीपी ने बेहद प्रभावित किया और नीरज को टक्कर देते हुए नजर आए. पहले राउंड के बाद डीपी मनु 82.06 मीटर भाला फेंकते हुए स्टार एथलीट नीरज से आगे निकल गए थे.

तीसरे राउंड में डीपी मनु 81.43 मीटर का थ्रो फेंका जबकि नीरज चोपड़ा 81.29 तक पहुंच पाए. चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर और आगे निकल गए. इस राउंड में डीपी मनु 81.47 मीटर की दूरी ही हासिल कर पाए.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button