भिलाई / सुपेला थाना पुलिस ने हुक्काबार संचालकों पर कार्रवाई करते हुए भिलाई के वीआईपी कैफे में रेड मारी. यहां संचालक प्रांशु गुप्ता और रिषभ गुप्ता को गिरफ्तार किया. हुक्का बार में प्रतिबंधित तंबाखुयुक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर हुक्का पाट से पिलाई जा रही थी. दबिश के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. आरोपियों ने 50 सीम फर्जी रूप से अन्य व्यक्तियों के नाम से बिना उनके जानकारी के लिए थे तथा 15 बैंक एकाउंट, चेक बुक भी अन्य व्यक्तियो के नाम से सट्टा के कारोबार के लिए धोखाधडी करते हुए फर्जी खाता खुलवाया.
खाताधारकों को धोखे में रखकर उनके एटीएम और चेक बुक को अपने पास रख लिए थे. आरोपी रिषभ गुप्ता के विरूद्ध वर्ष 2023 में भी सोनीपत (हरियाणा) में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाडे में भेजा गया। पुलिस आरोपियों के पास से 4 हुक्का पाट, 16 तंबाखु युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर, 50 सीम, 15 आईडीएफसी बैंक के चेकबुक, 1 लेपटाप, 3 मोबाइल की जब्त किए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे