छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्र पर माता के भक्त ने ली 9 दिन की समाधि… प्रशासन चिंतित
राजनांदगांव। देशभर में मंगलवार से नवरात्रि मनाई जा रही है। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों से भक्ति की अनोखी तस्वीरें भी सामने आ रही है। ऐसी ही एक तस्वीर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक से सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी भक्ति दिखाने के लिए नौ दिनों की समाधि ले ली। यह खबर फैलते ही उसे देखने लोगों की भीड़ भी समाधि स्थल में लगने लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मारगांव निवासी हरिचंद पिता घनश्याम सतनामी ने नवरात्रि पर्व पर समाधि ले ली है। उन्होंने अपने पूरे शरीर को जमीन के अंदर कर लिया है और सिर्फ चेहरे को बाहर रखा है। समाधि लेने के पहले 22 वर्षीय युवक ने एक पत्र भी लिखा है। इसमें लिखा है कि वह नौ दिनों तक समाधि में रहेगा। युवक की समाधि लेने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसरों भी गांव पहुंचे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे