छत्तीसगढ़दुर्घटना

खैरागढ़-छुईखदान में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत….

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बाजार अतरिया मदनपुर के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक पुरुष व दो महिलाएं हैं। घटना दोपहर तीन बजे की आसपास की है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि धमधा की ओर से ट्रक सीमेंट खाली कर आ रहा था। वहीं मोटर साइकिल में तीन लोग सवार थे, तीनों शहर की ओर आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उठाकर अस्पताल भेजवाया। बताया जा रहा है दुर्घटना में मृत एक महिला की शादी 20 दिन पहले हुई थी। मामले में छुईखदान पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। इधर, आरोपित ट्रक चालक की पतासाजी की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button