
दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह वार्ड 53 न्यू आदर्श नगर स्थित अटल आवास के लोगों को शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कार्य की सौगात दी है।विधायक गजेंद्र यादव ने पार्षद व नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा,गुलाब वर्मा एवं रहवासियों के साथ वार्ड 53 अटल आवास में स्थित शुलभ शौचालय व न्यू आदर्श नगर से चन्द्राकर भवन मीनाक्षी नगर जाने वाली नव निर्णय नाला कार्य सहित वार्ड का निरीक्षण किया:इस दौरान अटल आवास सहित वार्डवासियों की मांग पर विधायक श्री यादव ने कहा आप लोगो की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा आचार संहिता के बाद वार्डो के भीतरी एवं शहर में भव्य विकास कार्यो निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि नगर विधायक गजेंद्र यादव लगातार वार्ड दौरा कर लोगो से मुलाकात करते रहते है।इसी कड़ी में जब नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के साथ अटल आवास पहुँचे तब लोगों ने उन्हें वार्ड के विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ ही इन जैसे कि अटल आवास में टूट फुट हो गया है लगभग आवासों में मरमत कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है की भी मांग की थी। जिसके तहत विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। उन्होंने बाकी कार्यो के लिए स्टीमेंट तैयार कराये और शासन से सभी विकास कार्यों को स्वीकृत भी कराया।विधायक श्री यादव के भ्रमण के दौरान पार्षद अजय वर्मा सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्डवासियों से कहा कि हमने जो भी वादा आप लोगों से किया। उसे हम अचार सहिंता के बाद आपकी सारे समस्यों का समाधान किया जाएगा ये हमारा वादा है। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने अपने सभी वादे निभाए है।पट्टा का लाभ, हर परिवार का राशनकार्ड, महिलाओं को महतारी वंदन योजनाओं का लाभ दिया है ओर भी अन्य योजना अवसर दिए है।इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद अजय वर्मा एवं वार्ड के नागरिकों ने विधायक श्री यादव का दिल से आभार जताया और कहा कि आप के प्रयास से लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है।नेता पतिपक्ष अजय वर्मा व रहवासियों ने कहा विकास कार्यों के लिए आप का दिल से आभार जताते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे