छत्तीसगढ़भिलाई

प्रदेश सरकार को बाबा की बारात का आमंत्रण, दया सिंह ने सबसे मुलाकात कर दिया बारात में आने का न्यौता

– बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद विजय बघेल, सुशांत शुक्ला, पुरंदर मिश्रा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गजेंद्र यादव, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल समेत अन्य को दिया न्यौता

भिलाई। 8 मार्च को बाबा की बारात निकलेगी। भिलाई का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। यह आयोजन का 16वां वर्ष है। बाबा की बारात के लिए 31000 से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। देशभर की झांकियां आ रही है। स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस ने बताया कि बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आते हैं।

इस बार भी ये भव्यता कायम रहेगी। इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंगम, महिला विंग एवं सदस्य विगत दो माह से जुटे हुए है यह आयोजन का 16वाँ वर्ष है। देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, पदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान सभाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री और राज्यपाल पूर्व केबिनेट मंत्री छ. ग. समेत गणमान्य नागरिकों व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। सभी भोले बाबा की बारात में शिरकत करने पहुंच रहें है। अधिकांश लोगों ने आने की स्वीकृति दी है।

इन्हें दिया गया आमंत्रण…

– बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने माननीय अजय जामवाल केंद्रीय क्षेत्रय संगठन महामंत्री, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव,पवन साय प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद विजय बघेल, सुशांत शुक्ला, पुरंदर मिश्रा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गजेंद्र यादव, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल ,आईपी मिश्रा, समेत अन्य को न्यौता दिया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button