
नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करने पर अस्पताल का संचालन बंद
दुर्ग / जिलाधीश एवं पर्यवेक्षी प्राधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निजी अस्पताल व्ही. वाई हॉस्पिटल पद्मनाभपुर दुर्ग को नर्सिंग होम एक्ट नियम 2013 के बार-बार उल्लंघन करने के कारण नर्सिंग होम एक्ट अध्याय-दो की धारा 9 अनुज्ञा पत्र का निरस्तीकरण अथवा निलंबन की कण्डिका (3) के तहत संबधित अस्पताल का संचालन बंद रखने एवं अनुज्ञा-पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि व्ही.वाई. हॉस्पिटल संचालक को पूर्व में मातृत्व मृत्यु के संबंध में शासन के नियमानुसार निर्धारित समय पर नर्सिंग होम एक्ट नियम 2013 के उल्लंघन करने के कारण एन.एच.ए. के प्रावधानों के तहत 20 हजार से दण्डित कर संस्था का संचालन बंद रखने हेतु आदेश जारी किया गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत दण्डित अर्थदण्ड की राशि 20 हजार रूपए कार्यालय में जमा नहीं किया गया और साथ ही संस्था का संचालन भी किया जा रहा था जो कि आदेश का उल्लंघन है। इस पर संस्था का संचालन बंद रखने हेतु आदेश जारी किया गया है एवं उपचार हेतु भर्ती मरीजों को 03 दिवस के भीतर जिला चिकित्सालय में रिफर करने कहा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वैशाली नगर विधानसभा में 4 कार्यों हेतु पाटन 97 लाख 98 हजार रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए वैशाली नगर विधानसभा के 04 कार्यो के लिए 97 लाख 98 हजार 278 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक रिकेश सेन द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रं 20 वैशाली नगर में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 24 लाख 49 हजार 121 रूपए, वार्ड क्र. 20 वैशाली नगर में लाकांगन परिसर में सार्वजनिक मंच एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 24 लाख 49 हजार 471 रूपए स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वार्ड क्रं 20 वैशाली नगर के सार्वजनिक उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 24 लाख 49 हजार 876 रूपए, वार्ड क्रं 20 वैशाली नगर सार्वजनिक भवन एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 24 लाख 49 हजार 810 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 8 मार्च 2024 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले की बालिका एवं महिलाओं को खेलों के प्रति उत्साहित एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग में सुबह 9 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर दौड़, गोला एवं तवा फेक) खेल आयोजित किये जाएंगे। विजेता खिलाडियों एवं टीम को खेल विभाग द्वारा मैडल एवं शिल्ड प्रदान की जाएगी।
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम 24 फरवरी को
दुर्ग / विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। इसके अलावा भिलाई-3 चरौदा में 50 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।
दुर्ग जिले में यह कार्यक्रम विधानसभा दुर्ग शहर अंतर्गत बैगापारा मिनी स्टेडियम, विधानसभा दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत ग्राम चंदखुरी, विधानसभा अहिवारा अंतर्गत नगर पालिक अहिवारा के वार्ड नंबर 15 बानबरद, विधानसभा वैशाली नगर अंतर्गत शासकीय कालेज परिसर भिलाई, विधानसभा भिलाई नगर अंतर्गत श्रीराम चौक खुर्सीपार भिलाई तथा विधानसभा पाटन अंतर्गत ग्राम रानीतराई में आयोजित की गई है। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे