लाइफस्टाइलहेल्‍थ

Oat Flour: क्या आपने कभी खाई ओट्स की रोटी? जानिए ये क्यों हो सकता है हेल्दी ऑप्शन….

Oat Flour Chapati Benefits: हम में से ज्यादातर लोग रोजाना गेंहू के आंटे से बनी रोटी खाना पसंद करते हैं, लेकिन आपके पास और भी हेल्दी ऑप्शन है जिससे हमारे शरीर को कई तरीके से फायदा पहुंच सकता है. आपने अक्सर सुना होगा की बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओट्स काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें कैलोरी काफी कम पाई जाती है और काफी न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. ओट्स को बाकी अनाज के मुकाबले ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है, लेकिन क्या आपने इसके आटे से रोटी तैयार की है? मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने  बताया कि अगर आप ओट्स की रोटी खाएंगे तो कई परेशानियों में आपकी मदद हो सकती है.

ओट्स इतना फायदेमंद क्यों है?

ओट्स (Oats) को इतना हेल्दी इसलिए माना जाता है कि ये ग्लूटेन फ्री होता है. ये एक तरह का प्रोटीन होता है जो कई समस्याओं को पैदा करता है, ऐसे में ओट्स एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन्हें सिलियक डिजीज (Coeliac Disease) है, इस रोग को ग्लूटेन सेंसिटिव गट डिजीज (Gluten Sensitive Gut Disease) भी कहा जाता है.

ओट्स के आटे से तैयार की गई रोटी के फायदे

1. डायबिटीज में मददगार

ओट्स के आटे में फाइबर, विटामिन बी और मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपकी सेहत को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं. जो लोग डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए ओट्स के आटे की रोटी (Oat Flour Chapati) बल्ड शुगर लेवल को मेंटेन करने में मदद कर सकता है.

2. दिल की बीमारियों से बचाव

जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी होती है उन्हें हार्ट डिजीज का भी खतरा बना रहता है. अगर आप रेगुलर डाइट में ओट्स के आटे की रोटी (Oat Flour Chapati) खाएंगे तो खतरा काफी हद तक कम हो सकता है.

3. डाइजेशन में मददगार

आपकी सेहत तभी अच्छी रह सकती है जब पाचन तंत्र में किसी तरह की परेशानी न आए. ऐसे में ओट्स के आटे की रोटी आपके काफी काम आ सकती है क्योंकि इसके इनडाइजेशन की परेशानी कम हो सकती है और फाइबर के कारण आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस हो सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button