प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्न्यन योजना पीएमएफएमई पर कार्यशाला 16 फरवरी को
दुर्ग / खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग अन्नयन योजना पीएमएफएमई का संचालन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी स्वसहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठन इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत निदेशक, स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत इकाई की स्थापना या किसान उत्पादक संगठन के द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर स्वयं का अंशदान कम से कम 10 प्रतिशत लगाने की स्थिति में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से अधिकतम 10 लाख तक पूंजीगत अनुदान प्राप्त करने की पात्रता है। खाद्य प्रसंस्करण में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के प्रति सदस्य को अधिकतम रूपये 40 हजार रूपये की प्रारंभिक पूंजी का प्रावधान है।
खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के लिये सामान्य सुविधा केंन्द्र स्थापित करने हेतु 35 प्रतिशत की दर से पूंजीगत अनुदान एवं सामान्य उद्भवन केन्द्र स्थापित करने हेतु अधिकतम 50 की दर से पूंजीगत अनुदान का प्रवधान हैं पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी देने हेतु 16 फरवरी 2024 को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में दोपहर 01 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के इच्छुक उद्यमी, स्वयं सहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठन भाग ले सकते है तथा इच्छुक हितग्राही उक्त कार्यशाला में भाग लेना चाहते है वे दूरभाष कमांक 99811-40733 पर संपर्क कर कार्यशाला में भाग ले सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
दुर्ग / भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र एवं वास्तविक किसानों को योजना का लाभ मिल सके इस हेतु आगामी 16वीं किस्त जारी होने के पूर्व योजना में पंजीकृत ऐसे समस्त किसान जिनका केवाईसी लंबित है, को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी पूर्ण होने के उपरांत ही पंजीकृत किसानों को किस्त की राशि जारी की जायेगी। जिले में कुल 429 किसानों का ई-केवाईसी लंबित है, जिसमें विकासखंड धमधा के 103, दुर्ग के 61 एवं पाटन के 249 किसान शामिल है। जिसकी सूची कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं जिले के समस्त ग्राहक सेवा केन्द्रों को उपलब्ध कराई गई है। इस हेतु जिले में 12 से 21 फरवरी 2024 तक ग्राम स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने किसानों को अपील करते हुए कहा है कि वे अपने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी एवं नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र से संपर्क कर ई-केवाईसी पूर्ण करा सकते है अथवा किसान स्वयं भी दिये गये लिंक के माध्यम से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं। इस हेतु ग्रामवार समाधान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार हितग्राही सबंधित बैंक में संपर्क कर आधार सीडिंग/डीबीटी सक्रिय कराने हेतु आधार कार्ड एवं पासबुक की छायाप्रति, आवेदन के साथ बैंक में जमा कर अथवा नजदीकी पोस्ट ऑफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार आधारित भुगतान हेतु नवीन खाता चालू कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पंजीयन में भूमि विवरण आधार से लिंक नहीं है, वे अपने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी के पास आधार कार्ड एवं बी-1 की छायाप्रति जमा कर पूर्ण करा सकते हैं।
ऐसे कृषक जो वर्तमान में स्वयं अथवा ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से योजना में नवीन पंजीयन करा रहे हैं तो सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रुप से क्षेत्रीय कृषि अधिकारी या विकासखण्ड कृषि कार्यालय में जमा करें, जिससे की समयावधि में सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा सके। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा ई-केवायसी अथवा लैण्ड रिकार्ड में आधार लिंक नहीं कराया गया है, बैंक द्वारा डी.बी.टी. हस्तांतरण हेतु इनेबल नहीं होने, पंजीयन निरस्त होने, पंजीयन उपरांत विभाग में दस्तावेज जमा नहीं करने की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
समस्त किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि शासन द्वारा 16वीं किस्त जारी होने के पूर्व अनिवार्य रुप से निर्धारित तिथियों में आयोजित शिविरों में जाकर उक्त कार्य कराएं अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो सकते है।
वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु निःशुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी पूर्व इच्छुक आवेदकों की 16 फरवरी को काउंसलिंग
दुर्ग / भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित की गई थी। ऑनलाईन आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 फरवरी 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। दुर्ग जिले के निवासी ऐसे आवेदक जिसने अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है उनकी लिखित परीक्ष की कोचिंग के पूर्व काउंसलिंग किया जाएगा।
सभी आवेदक जिसने उक्त परीक्षा के आवेदन किया है वे 16 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा के समय सारिणी एवं रूपरेखा के संबंध में प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी प्रदान कर कोचिंग आरंभ किया जा सके। आवेदक को अपने साथ वायु सेना के वेबसाईट में पंजीयन पश्चात् प्राप्त पावती की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान 20 एवं 22 फरवरी को
दुर्ग / जिला शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान हेतु अधिकारियों/शिक्षकों एवं कर्मचारियों की दो पहिया वाहन रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें 20 फरवरी को 100 महिलायें एवं 22 फरवरी को 100 पुरूष सम्मिलित होंगे। यह रैली प्रातः 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर दुर्ग से प्रारंभ होकर पटेल चौक, पुराना बस स्टैण्ड, इंदिरा मार्केट रोड से अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, गुरूद्वारा रोड होते हुए राजेन्द्र पार्क चौक से नया बस स्टैण्ड होते हुए वापस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग परिसर में समाप्त की जाएगी।
बैंक की बोर्ड मिटींग कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के संचालक मण्डल की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मिलयोर बारा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ अवधेश मिश्रा, उप संचालक कृषि ललित मोहन भगतएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग एस.के. जोशी उपस्थित थे। बैंक में विगत 22 जनवरी से नाबार्ड रायपुर से आए अधिकारियों सहायक महाप्रबंधक एन.एम.जाधव एवं सहायक प्रबंधक हर्ष पाटिल के द्वारा शाखाओं एवं समिति का निरीक्षण कार्य किया गया।
उनके द्वारा वर्ष 2022-23 के वित्तीय अभिलेखों का निरीक्षण प्रतिवेदन बोर्ड के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैंक की बोर्ड में एकमुश्त समझौता योजना 2023 अंतर्गत 90 ऋणी हितग्राहियों को 67.70 लाख ब्याज राहत की स्वीकृति दी गयी। बैंक के आडिट कार्य, बैंक से संबंधित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गयी, कोर बैंकिंग सिस्टम के तहत बैंक के सुचारु कार्य संचालन संबंधी निर्णय लिये गए।
ग्राम हल्दी एवं प्रतापपुर में बैंक की नवीन शाखा शीघ्र होगा प्रारंभः-
बोर्ड की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर द्वारा बैंक की नवीन शाखा खोलने दी गये स्वीकृति के अनुपालन में जिला बालोद के अंतर्गत ग्राम हल्दी एवं जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में नवीन शाखा शीघ्र प्रारंभ करने आवश्यक व्यवस्थाओं की स्वीकृति दी जायेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे