छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी में फिर शुरू हुई नान फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम, पढ़े क्या है ये पूरी स्कीम….

भिलाईनगर। बीएसपी प्रबंधन ने वर्ष 2021 के बाद से प्रोडक्शन टार्गेट आधारित नान फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम को फिर लागू कर दिया है। यह स्कीम जनवरी से मार्च तक यानी वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही तक ही रहेगी। इसके तहत चार स्तर पर निर्धारित टार्गेट लेवल एचीव करने वाले विभाग के कर्मियों को 40 रु. से लेकर 75 रु. प्रतिदिन अतिरिक्त रिवार्ड कमाने का अवसर मिलेगा। हालांकि यह राशि उन्हें कैश के रूप नहीं दी जाएगी बल्कि विभाग के माध्यम से उन्हें इस राशि का गिफ्ट दिया जाएगा।

इस स्कीम के तहत बीएसपी प्रबंधन ने ओर हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवंस एंड कोल केमिकल डिपार्टमेंट, सिंटर प्लांट्स, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप 2, 3, रेल एंड स्ट्रक्चरल्स मिल, यूनिवर्सल रेल मिल, मर्चेंट मिल, वायर राड मिल, बार एंड रॉड मिल आदि विभागों को अलग अलग पैरामीटर के हिसाब से चार टार्गेट लेवल दिया गया है।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ बीएमएस के महामंत्री चिन्ना केशवलू ने कहा है कि उनकी यूनियन के मान्यता में आने के बाद कर्मियों को लाभ आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करने का परिणाम है कि उत्पादन लक्ष्य आधारित नान फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम की शुरुआत की गई है। यूनियन लगातार नई इंसेंटिव स्कीम बनवाने के लिए प्रयासरत है जिस पर जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।

बीएसपी में फिर शुरू हुई नान फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम, पढ़े क्या है ये पूरी स्कीम....

प्रथम लेवल का टार्गेट एचीव करने पर 40 रु., द्वितीय लेवल के लिए 50 रु., तृतीय लेवल के लिए 60 रु. और चतुर्थ लेवल के लिए 75 रु. प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त रिवार्ड विभाग के कर्मियों को दिया जाएगा। यानी माह के कुल राशि की गणना कर यह राशि विभाग को दी जाएगी और फिर विभाग उस राशि से कर्मियों को गिफ्ट के रूप में कोई सामान देगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button