दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार साहू के द्वारा प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यकम में अतिथि डोनगावकर जी एवं सुरेश सुराना जी एवं पूर्व जीवनदीप सदस्य धर्मेन्द्र शाह जी के साथ सभी वरिष्ठ विशेषज्ञ, सभी चिकित्सा अधिकारी, मेट्रन एवं सभी नर्सिंग सिस्टर, स्टॉफ नर्स, टेक्निीशियन, व सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सालय के 27 अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मान कर प्रशस्ति पत्र दिये गये। जिला स्तर से डॉ बी.आर. साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अजय नायक नेत्र सहायक अधिकारी को सम्मानित किया गया।
समारोह में सिविल सर्जन डॉ ए.के साहू ने अपने उदबोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता को दर्शाते हुए, एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारा चिकित्सालय पुरे छत्तीसगढ में सबसे बडा अस्पताल है और सर्वाधिक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने वाला शासकीय अस्पताल है। यहा प्रतिदिन औसतन ओपीडी की संख्या लगभग 1200 एवं न्यू आईपीडी 125-150, प्रसव प्रतिदिन 30 जिसमें 20 सामान्य प्रसव तथा लगभग 10 सीजेरियन प्रसव, डायलिसिस प्रति माह औसतन 350 से 400, हमर लैब में प्रतिदिन टेस्ट 4000, आँख के आपरेशन प्रतिमाह 200, एक्सरे 100, सोनोग्राफी 40 से 50, सीटी स्कैन लगभग 10, ई.सी.जी औसतन 30 जांच होते है प्रतिदिन मेजर सर्जरी 17 व माईनर सीजर 11 होते है। यहाँ का ब्लड बैंक मेडिकल कालेज रायपुर के बाद सबसे बडा ब्लड संग्रहण केन्द्र है वर्ष 2023 में 59 कैम्प में 2950 यूनिट ब्लड प्राप्त हुए है और 9525 यूनिट मरीजों को ब्लड ट्रान्फयूशन दिया गया यानि प्रतिदिन 30 मरीजों को ब्लड ट्रान्फयूशन दिया जा रहा है।
यहा 10 बिस्तर आई.सी.यू, 18 बिस्तर एसएनसीयू की भी सुविधा है। यहा ब्रेन सर्जरी, मैक्सिीलोफैसिलों सर्जरी एवं पेट के बडे सर्जरी किये जा रहे है।
हमारे चिकित्सालय को अब तक अनेक क्वालिटी सर्टिफिकेट जैसे आई.एस.ओ 9001-2006 मुस्कान, लक्ष्य, एन.क्यू.ए.एस प्राप्त हो चुका है। हम WHO का 1970 में दिया गया गोल Health For All की ओर हम बढ रहे है। यसस्वी प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप सिकल सेल उन्मूलन मिशन के तहत वर्ष 2047 तक सिकलिंन बिमारी के उन्मूलन पर कार्य कर रहे है, संस्था को प्राप्त उपलब्धिया चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सक, स्टॉफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ के टीम वर्क भावना से ही संभव हुआ है।
सिविल सर्जन ने आगे कहा कि चिकित्सालय में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से उचित एवं समय पर ईलाज कर मरीजों को सतुष्ट करना हमारा लक्ष्य होना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश यादव आर.एम.ओ तथा अजय नायक सहायक नेत्र अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यकम में विशेष सहयोग जी.पी उपाध्याय लेखापाल, योगेश चंद्राकर लेखापाल एनएचएम एवं प्रहलाद नायक डाटा एन्ट्री आपरेटर, रमेश देवांगन एवं ओमप्रकाश आदि का रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे