दुर्ग / उपायुक्त (रा) वास्ते आयुक्त दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभागीय परीक्षा 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई है। विभागीय परीक्षा के सुचारू रूप से सम्पादन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किया गया है, जिसमें डिप्टी कलेक्टर दुर्ग लवकेश ध्रुव को परीक्षा केन्द्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी और लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त दुर्ग संभाग आर. एल. तारम को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार दुर्ग अविनाश चौहान एवं नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर चंद्राकर को वीक्षक (इन्वीजिलेटर), सहायक ग्रेड-03 एस. अभिषेक एवं सहायक ग्रेड-03 जितेन्द्र कुमार वर्मा को लिपिकीय हेतु, भृत्य मेघनाथ साहू एवं भृत्य भू-अभिलेख शाखा ईश्वरी साहू को उत्तर पुस्तिकाओं को पैकेट तैयार करने व डाकघर जाने एवं अन्य व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे