
UPPSC Recruitment 2023 Notification: हेल्थ विभाग (Health Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 1 जनवरी, 2024 से पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
भरे जाने वाले पदों का विवरण
यह भर्ती अभियान 27 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के पद के लिए हैं और 2 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के पद के लिए हैं.
फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जुलाई 2023 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 125 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये है. बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
UPPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
UPPSC Recruitment 2023 आवेदन करने का लिंक
यहां से करें आवेदन
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे