अपराधछत्तीसगढ़

ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार…

रायपुर। मौदहापारा के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक भावेश जैन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गुरूद्वारा के सामने स्टेशन रोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में रहता है तथा रायपुर स्थित जयराम कॉम्पलेक्स शॉप नंबर 40 में पदमावती ज्वेलरी (इम्युटेशन ज्वेलरी) के नाम से दुकान संचालित करता है। दिनांक 09.11.2023 को रात्रि करीबन 09.15 बजे प्रार्थी अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर चला गया था, दिनांक 10.11.2023 को सुबह 11.00 बजे अपनी ज्वेलरी दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था।

दुकान का सामान चेक करने पर पाया कि गल्ले का ताला टूटा हुआ था तथा गल्ले में रखा नगदी रकम एवं दुकान में रखा इम्युटेशन ज्वेलरी हार सेट करीबन 150 पीस, इयरिंग करीबन 40 पीस, बैंगल करीबन 100 पीस तथा एक मोबाईल फोन नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के विन्डो ए.सी. का ग्रील काटकर दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 256/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके दुकान में कार्यरत कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी भाठागांव टिकरापारा निवासी राधेश्याम नाग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राधेश्याम नाग की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी राधेश्याम नाग द्वारा अपने साथी अम्बिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी कर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी राधेश्याम नाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी अकरम अंसारी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी – राधेश्याम नाग पिता बिरंची नाग उम्र 34 साल निवासी मठपुरैना बजाज स्कायी हाईट के पास भाठागांव थाना टिकरापारा रायपुर।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button