छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मृतक के परिजनों को मिली 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर (लहंगा) तहसील धमधा जिला दुर्ग निवासी डेमन कुमार की विगत 24 अक्टूबर 2020 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम परसदापार तहसील बोरी जिला दुर्ग निवासी यामिनी निषाद की विगत 03 जुलाई 2021 को खाना बनाते वक्त आग लग जाने से मृत्यु हो गयी थी। डिपरा पारा शीतला तालाब तहसील व जिला दुर्ग निवासी मो. सफी की भी विगत 11 दिसंबर 2021 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम छाटा तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी इंदू चौहान की विगत 23 जनवरी 2021 को आग लग जाने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम पाहंदा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी हरीश यदु की विगत 29 जुलाई 2022 को आग से जल जाने से मृत्यु हो गई थी।

कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. डेमन कुमार के पिता यशवंत कुमार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्व. यामिनी निषाद के पिता दिलेश्वर निषाद को, स्व. मो. सफी के पुत्री श्रीमती जुबेदा बाई को, स्व. इंदू चौहान की पुत्री गीता चौहान को एवं स्व. हरिश यदु के पिता धनीराम यदु सहित कुल 5 परिजन प्रत्येक को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड़ सभा, आमसभा की अनुमति हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड सभा, आमसभा इत्यादि की अनुमति जारी करने हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के संशोधित आदेश के तहत् विधानसभा- 66 वैशालीनगर में उक्त कार्य के लिए तहसीलदार धमधा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर विधानसभा 66 वैशालीनगर राधेश्याम वर्मा मो.न. 8225989859 को सहायक नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम वर्मा के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमति जारी किये जाने के लिए खनिज शाखा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट भूषण लाल साहू मो.नं. 7587339656, आदिवासी विकास सहायक ग्रेड 03 श्रीमती संध्या कोल्हे मो.न. 7225047771, आदिवासी विकास कम्प्यूटर ऑपरेटर रीवानंद सिन्हा मो.न. 9685105423, आदिवासी विकास भृत्य संजय कुमार साहू मो.नं. 9770335593, आदिवासी विकास भृत्य टंकेश्वर शर्मा मो.न. 7999330799 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा निर्वाचन-2023: मतदाता सूची चिन्हित प्रति प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 अक्टूबर 2023 समय प्रातः 10ः30 बजे से प्रातः बी.आई.टी. आडीटोरियम हॉल में मतदाता सूची के चिन्हित प्रति हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को (एफएसटी, एसएसटी में संलग्न को छोड़कर )नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।

आर. ओ./ए. आर. ओ. भी बिना अनुमति जिले के बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे

दुर्ग / विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचार संहिता अवधि में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय की स्पष्ट अनुमति के बिना जिले से बाहर प्रस्थान नहीं कर सकेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र जिले के सभी आर.ओ/ए.आर.ओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित किया है।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान, डेंगू के 3 नये प्रकरण मिले

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 16 सितम्बर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 03 प्रकरण मिले। वर्तमान में 04 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्क्टिो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। 03 भर्ती मरीजों में से 02 हाउसिंग बोर्ड भिलाई व 01 शांति नगर भिलाई के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 140951 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या – 176275 जिनमें से 69744 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 104427 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 143691 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा।

अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

विधानसभा निर्वाचन-2023 अत्यावश्यक बैठक आज

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को व्यय लेखा का समुचित परीक्षण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश हेतु 17 अक्टूबर 2023 को अत्यावश्यक बैठक प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में रखी गयी है, जिसमें भारत सरकार की ओर से नियुक्त विनय कुमार साहू, इनकम टैक्स ऑफिसर तथा संतोष कुमार, आयकर निरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाएंगे। अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी प्रवर्तन एजेंसियां यथा आबकारी/एसजीएसटी/पुलिस/ई.ई.एम. में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की गयी तैयारी एवं अब तक के कार्यों के विवरण के संबंध में पी.पी.टी तैयार कर बैठक में स्वयं उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button