छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

मोर मकान, मोर आस की लॉटरी 29 सितंबर 2023 को…

दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर मकान-मोर आस के आवेदको तथा हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी लॉटरी दिन शुक्रवार 29.09.2023 को दोपहर 12 बजे डाटा सेंटर स्थित बैठक कक्ष में आयोजित की जा रही है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य तीव्रता के साथ किया जा रहा है, संभावना है कि आगामी दो माह में यह दोनो परियोजना (गणपति विहार बोरसी एवं पोटियाकला) स्थल पूर्ण हो जाएगें।

नोडल अधिकारी दिनेश कुमार नेताम ने आबंटित हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द अपना आबंटन पत्र डाटा सेंटर स्थित आवास कार्यालय से प्राप्त कर लेवे। आज दिनांक तक कुल चार चरण में हुए लॉटरी के अंतर्गत 174 आवास आबंटित किए गए।सहायक नोडल अधिकारी जितेन्द्र समैया ने सभी पात्र आवेदको से आग्रह किया है कि डाटा सेंटर एवं मुख्य कार्यालय में पात्र / अपात्र की सूची का अवलोकन करें एवम योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे। ऐसी संभावना है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के पूर्व यह अंतिम लॉटरी हो। अतः आगामी तीन दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है चूँकि दिनांक 27.09.2023 शाम 5:30 बजे तक प्रथम किश्त की राशि किए गए आवेदको को ही आगामी 29.09.2023 की लॉटरी में शामिल किया जावेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button