मालामाल कर देंगे ये 5 म्यूचुअल फंड, 5 साल में दिया 42 फीसदी तक रिटर्न, थोड़ा-थोड़ा लगाएं पैसे और बन जाएं लखपति
Top Small Cap Funds- बैंक एफडी और स्मॉल सेविंग स्कीम्स भारतीय रिटेल इनवेस्टर के पसंदीदा इनवेस्टमेंट टूल्स रहे हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड की ओर भी खुदरा निवेशकों का रुझान बढ़ा है. निवेश के परंपरागत साधनों की तुलना में बढिया रिटर्न मिलने के कारण अब ज्यादा लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. खुदरा निवेशक स्मॉल कैप फंड्स में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. अगस्त 2023 में स्मॉल कैप फंड्स में लगातार 5वें महीने रिकॉर्ड इनफ्लो रहा. इस कैटेगरी में 4265 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा.
01
आज हम आपको पांच ऐसे स्माल कैप फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले पांच वर्षों 31-42 फीसदी SIP रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के 18 सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, इन फंड्स में से किसी भी फंड में हर महीने 10 हजार रुपये सिप करने वाले निवेशक के पास पांच साल में 16.80 लाख रुपये तक का फंड बन गया. (Image : Canva)
02
क्वांट स्माल कैप फंड का बीते 5 साल का औसतन SIP रिटर्न 42.69 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये महीना लगाने वाले निवेशक के निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 16.82 लाख रुपये हो गई है. इस सकीम में 1000 रुपये महीना से SIP शुरू की जा सकती है. (Image : Canva)
03
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) ने भी पिछले पांच साल में शानदार रिटर्न दिया है. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का बीते 5 साल का SIP रिटर्न औसतन 35.8 फीसदी वार्षिक रहा है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. अगर आप एसआईपी से निवेश करना चाहते हैं तो हर महीने आपको कम से कम 1000 रुपये लगाने होंगे.(Image : Canva)
04
शानदार रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड्स में HSBC स्मॉल कैप फंड का नाम भी शामिल है. इस फंड का 5 साल में SIP रिटर्न औसतन 31.82 फीसदी सालाना रहा है. पांच साल तक हर महीने 10,000 एसआईपी करने वाले निवेशक को अब 13.08 लाख रुपये मिल रहे हैं. (Image : Canva)
05
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund) का 5 साल में औसतन SIP रिटर्न 31.16 फीसदी वार्षिक रहा है. इस स्कीम में 100 रुपये से ही SIP शुरू की जा सकती है. (image : Canva)
06
यूनियन स्मॉल कैप फंड (Union Small Cap Fund) ने भी पांच साल में निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. इस स्कीम का पिछले पांच साल का औसतन एसआईपी रिटर्न 30.41 फीसदी सालाना रहा है. इस फंड में हर महीने 10,000 रुपये लगाने वाले निवेशक के पास अब 12.65 लाख रुपये का फंड हो चुका है.
07
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे