Police Constable Recruitment 2023: लाखों की संख्या में उम्मीदवार यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश में पुलिस विभाग में कांस्टेबल, फायरमैन एवं समकक्ष के 52000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसके बाद से लगातार अभ्यर्थी इसके नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि अभ्यर्थियों का इंतजार लंबा हो सकता है.
दरअसल फिलहाल भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए कंपनियों और एजेंसियों की ओर से टेंडर मंगाए जा रहे हैं. पहले अपडेट था कि भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जुलाई के आसपास जारी किया जा सकता है. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद अब बोर्ड ने हाल ही में नया नोटिस जारी कर फिर से भर्ती परीक्षा के लिए टेंडर मंगाया है.
लग सकता है समय
ऐसे में नोटिफिकेशन जारी होने में और समय लग सकता है, क्योंकि पहले टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन होगा, उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कांस्टेबल भर्ती में 20 से 25 लाख तक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. वहीं भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आधारित होगा. भर्ती संबंधी लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे