छत्तीसगढ़दुर्ग

कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण…

दुर्ग / खरीफ 2023 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि, दुर्ग के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्ग के शर्मा कृषि केन्द्र जेवरा सिरसा तथा किसान मित्र कृषि सेवा केन्द्र करंजा-भिलाई का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती निलीमा राजपूत एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया।

इसी प्रकार विकासखंड धमधा में आदित्य एग्रोटेक धमधा एवं कृषि विकास केन्द्र धमधा का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती प्रभा पटेल एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया। उपसंचालक कृषि एल.एम.भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री आदि का अवलोकन किया गया। जहां स्त्रोत प्रमाण पत्र अनुसार कीटनाशक औषधि का विक्रय पाया गया।

निरीक्षण दल ने बीज, कीटनाशक और उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही अच्छी गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री बेचने तथा अवसान तिथि वाले कीटनाशक औषधियों को पृथक से भंडारण करने एवं संबंधित निर्माता कम्पनी को वापस करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रतिष्ठानों में निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी का संधारण नहीं किये जाने के फलस्वरूप संबंधित विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं कृषि आदान सामग्री खरीदते समय मूल बिल अनिवार्य रूप से लेने हेतु सभी कृषकों से भी अपील की गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button