careerकैरियरजॉबरोजगार

UPSSSC Exam 2023 : जूनियर असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा की डेट घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

UPSSSC Exam 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, यूपीएसएसएससी मेन्स परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त को करेगा. जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यूपीएसएसएससी 27 अगस्त 2023 को प्रदेश भर में कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है. जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा.

कब जारी होगा जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड

आयोग की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस में कहा गया है, विज्ञापन संख्या 8-परीक्षा/2022, सम्मलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक किया जाना प्रसतावित है. परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से अलग से यथा समय सूचित किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button