व्यापार

Budget: इस सीएम का बड़ा ऐलान, राज्‍य के प्रत्‍येक पर‍िवार को हर महीने म‍िलेगी 5000 रुपये की मदद!

CM Siddaramaiah Announcement: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश क‍िया. इस दौरान उन्‍होंने चुनावी वादे पूरा करने पर सालाना 52,000 करोड़ रुपये का खर्च करने का ऐलान क‍िया. इसके साथ ही उन्‍होंने बजट से हर साल 1.3 करोड़ परिवारों के लाभांवित होने की संभावना जताई. सिद्धरमैया ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं.

200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि विधानसभा चुनाव के दौरान दी गईं पांच ‘गारंटी’ को पूरा करने से राज्य सरकार प्रत्‍येक परिवार को हर महीने 4,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय मदद मुहैया कराएगी. कांग्रेस ने मई में संपन्‍न विधानसभा चुनाव के दौरान पांच गारंटी देने की घोषणा की थी. इनमें महिलाओं को बस में मुफ्त सफर, 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली, गरीबों को 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने की घोषणाएं थीं.

बेरोजगारों को म‍िलेगा 3000 रुपये भत्‍ता

इसके अलावा परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये देने और बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 3,000 रुपये देने की घोषणाएं शामिल हैं. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत में इन वादों की अहम भूमिका रही. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

सिद्धरमैया ने विधानसभा में रिकॉर्ड 14वीं बार बजट पेश करने का नया रिकॉर्ड बनाया. उनके पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े ने 13 बार बजट पेश किया था.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button