जिले में अब तक 158.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 1 जून से 6 जुलाई तक 158.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 249.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 52.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 195.6 मिमी, तहसील धमधा में 97.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 169.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 184.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 6 जुलाई को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 7.0 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 4.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 4.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 8.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
नगर निगम आयुक्त श्री व्यास को अतिरिक्त कार्यों का दायित्व
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से रोहित व्यास (भा.प्र.से.) आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई को अपने कार्यों के साथ-साथ अपर कलेक्टर के रूप में नोडल अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन हेतु अरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेशानुसार श्री व्यास को सौंपे गए कार्याें में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग, कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम एवं संपूर्ण प्रबंधन, सुपोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग, जिला दुर्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का पर्यवेक्षण शामिल है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
विधानसभा प्रश्नों के जानकारी भेजने नोडल अधिकारी नियुक्त
दुर्ग 06 जुलाई 2023/कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर तैयार करने एवं भेजने हेतु दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग का मोबाईल नंबर 7646910755 एवं दूरभाष क्रं. 0788-2320118 है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे