छत्तीसगढ़

जीजा ने की साले की हत्या, आये दिन बहन से करता था विवाद, समझाने पंहुचा भाई तो उतार दिया मौत के घाट

बिलासपुर। देवनंदन नगर फेज 2 में उस समय सनसनी फैल गयी जब जीजा ने सगे साले को अपने घर बुलाकर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके लहूलुहान कर दिया। घटना की खबर आग की तरह सरकंडा क्षेत्र में फैल गयी। परिजन भी भागते दौड़ाते घटनास्थल पहुंचे और लहूलुहान युवक को सिम्स लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना में आरोपी भी घायल था जिसे पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर इलाज के लिए सिम्स पहुंची।

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के दिन नशे के नाम पर सरकंडा थाना क्षेत्र के देव नंन्दन नगर में हुई हत्या ने बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे निजात मुहिम की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल एसपी सन्तोष सिंह ने जब से जिले का पदभार सम्भाला है तब से वे नशा खत्म करने के उद्देश्य से निजात मुहिम पर जुट गए है। हालांकि कुछ दिनों तक इसका असर भी ठीकठाक देखने को मिला। शहर में बढ़ते क्राइम भी कम हुए। लेकिन फिर अभियान के ठंडे बस्ते में जाते ही आलम जस का तस हो गया है। शायद यही वजह है कि शहर में फिर से मारपीट, चाकूबाजी, हत्या, लूटपाट जैसे मामले बढ़ते जा रहे है। इसी तरह एसपी साहब ले निजात मुहिम की पोल खोलने वाला ताजा हत्या का मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के देव नंन्दन नगर से सामने आया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक शराबी बहनोई ने अपने बड़े साले से विवाद करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर फेस 2 की है, जहाँ रहने वाले विजय शर्मा और अजय शर्मा बर्तन व्यवसायी है, उनकी छोटी बहन रोमा की शादी 4 वर्ष पहले मोहल्ले के ही संजीव बायपेयी से हुई थी।शादी के कुछ दिनों बाद ही छोटी बहन रोमा का पति संजीव शराब पीकर उससे मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिस पर भाइयों ने अपनी बहन को परिवार परामर्श केंद्र भी भेजा था लेकिन इसके बाद भी संजीव वाजपेयी की हरकतों में सुधार नही हुआ और वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहा। 1 माह पहले भी संजीव ने अपनी पत्नी रोमा से मारपीट की तब से वह अपने मायके भाईयों के यहां आकर रहने लगी थी।

इस बात से संजीव वाजपेयी नाराज था और अपने दोनों बड़ सालों से रंजिश रखे हुए था। रविवार की रात भी लगभग 12:30 बजे संजीव वाजपेयी ने फोन पर अपने बड़े साले अजय शर्मा से गाली गलौच करते हुए विवाद करने लगा। जिस पर अजय शर्मा संजीव को समझाने लगा तो संजीव ने उसे अपने घर के पास बुला लिया, जहाँ अजय अपने बहनोई को समझा रहा था तभी संजीव ने उस पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया, अजय हमले से बचने की कोशिश करता रहा लेकिन संजीव उसे मारता रहा, जब तक वह जमीन पर बेहोश होकर नही गिर गया।

विवाद होने की जानकारी मिलने पर अजय का भाई विजय मौके पर पहुँचा तो देखा उसका भाई जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है और खून से लथपथ है। जिस पर संजीव ने ताबड़तोड़ चाकू से वार किए थे। तत्काल उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से अपने भाई अजय को सिम्स लेकर पहुँचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में अजय शर्मा पर हमला करने के दौरान आरोपी बहनोई संजीव वाजपेयी को भी चोट लगी है। जिसे भी पुलिस अपने कस्टडी में रखकर इलाज करा रही है।

बहरहाल पुलिस ने मृतक अजय शर्मा के शव का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कार्यवाही कराया है। वहीं आरोपी संजीव वाजपेयी को भी गिरफ्तार कर उसले विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।फिलहाल वारदात के दौरान आरोपी को भी चोट आई है।इसलिए सरकंडा पुलिस उसे अपने कस्टडी में लेकर उसका सिम्स में इलाज करवा रही है।स्थिति सामान्य होने के बाद आरोपी को जेल भेजने की बात कही गयी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button