
दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 42 उपचुनाव को लेकर जिला पंचायत के सभागार में दिनाँक 22 जून को उपचुनाव के लिए गठित मतदान दल का दूसरे चरण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर पीके वर्मा द्वारा पांच मतदान केंद्र दल और एक रिजर्व को दिया गया। वार्ड 42 उप चुनाव के लिए पांच मतदान केंद्र बनाए जायेगे।बता दे कि पूर्व में पहले चरण का परीक्षण दिया जा चुका है नोडल पदाधिकारी मोहेंद्र साहू व मास्टर ट्रेनर पीके वर्मा के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को पुनः प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान कर्मियों को वास्तविक मतदान के पूर्व की तैयारी मांक पोल, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर, चैलेज वोट निस्पादन, मतों का लेखा, विधिक लिफाफा, गैर विधिक लिफाफा, पीठासीन का घोषणा, विजिट सीट, के साथ साथ मतदान के पूर्व मतदान के दौरान और मतदान के बाद किन किन बातों का ध्यान रखा जाना आदि के विषय मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार से बताया गया। ज्ञात हो कि यह चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। मतदान आगामी 27 जून 2023 को सुबह के सात बजे से लेकर संध्या के पांच बजे तक होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे