छत्तीसगढ़दुर्ग

तालाब सफाई का काम अंतिम चरण में, महापौर व आयुक्त ने तालाब में कचरा न फेंकने की अपील…

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक पोलसाय पारा तालाब की सफाई और जलकुंभी मुक्त करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। शहर के पूरे तालाब जलकुंभी मुक्त कर दिया जाएगा।तालाबो की सफाई में विधयाक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पार्षदों ने श्रमदान किया।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने तालाब किनारे स्थित दुकानों के संचालकों से तालाब में कचरा न फेंकने की अपील की।

आयुक्त ने निगम अधिकारियों और ठेकेदारों को तालाबों को जलकुंभी मुक्त करने के काम में और तेजी लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले ही फैसला ले लिया था कि तालाब की पूरी सफाई कर इसे मूल स्वरूप में लाया जाएगा।शहर के ऐतिहासिक धरोहर को जिंदा करने की कोशिश लगातार जारी है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाबो को साफ करने नए स्वरूप देने का बीड़ा उठाया है,नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलसायपारा व अन्य तालाबो की सफाई की गई।

तालाब से कई जलकुंभियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान जनता से स्वच्छ भारत अभियान में नगर निगम का सहयोग करने अपील की।इसके साथ तालाब में पूजा सामग्री नही डालने कहा गया।पोलसायपारा तालाब में जलकुंभी उग गया था।जिन्हें जाल से लगातार निकला गया। इससे तालाबों का पानी साफ हो जाएगा।पानी को साफ रखने के लिए चुना डालने के निर्देश दिए।वही स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने अपने अमले को अन्य तालाबो की सफाई जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button