
दुर्ग / जिले में एनसीडी अंतर्गत 17 मई 2023 को विश्व उच्चरक्तचाप दिवस के अवसर पर जनसामान्य में जागरूकता लाने एवं उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। ‘‘स्वस्थ जीवन शैली‘‘ अपनाने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हाकित हैं इस वर्ष की थीम ‘‘मेजर योर ब्लड प्रेशर एक्युरेटली, कंट्रोल ईट, लाइव लॉन्गर‘‘ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बी.पी एवं शुगर की जांच हेतु विशेष शिविर का आयोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, जिला दुर्ग में आयोजित किया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बी.पी, शुगर जांच के लिए आने वाले नागरिकों का निःशुल्क जांच किया जायेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे