
आई.ई.सी. प्रकोष्ठ का गठन
दुर्ग/ जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता को प्राप्त करने के लिए ओ.डी.एफ. प्लस के सभी घटकों पर ग्रामीण समुदाय में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लक्ष्य के साथ ग्रामीण समुदाय के व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने एवं ओ.डी.एफ. प्लस गांव व ओ.डी.एफ. प्लस जिला निर्माण के क्रम में आई.ई.सी. गतिविधियों की योजना, कार्यान्वयन, निगरानी और प्रगति के लिए जिला स्तर पर आई.ई.सी. प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं। साथ ही प्रकोष्ठ को कार्य दायित्व सौंपे गये है।
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार आई.ई.सी. प्रकोष्ठ के संयोजक जिला समन्वयक, जिला पंचायत दुर्ग गिरीश माथुरे होंगे तथा जिला सलाहकार, जिला पंचायत दुर्ग राजेश तांडेकर, विकासखंड समन्वयक जनपद पंचायत दुर्ग रविशंकर सिंह खुसरो, विकासखंड समन्वयक, जनपद पंचायत धमधा रिपुसूदन उमरे एवं विकासखंड समन्वयक, जनपद पंचायत पाटन नीलमणी चंदेल सदस्य बनाए गए हैं।
अभियान चलाकर बनाए गए 44042 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र
दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूली योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्कूलों में विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए स्कूलों में पीटीएम (पैरेन्ट्स टीचर मिटिंग) आयोजित की गई। जिसमें छात्रों व पालकों की उपस्थिति में वांछित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए दस्तावेज जमा कराए गए। दुर्ग, धमधा तथा पाटन विकासखण्ड के संबंधित एसडीएम द्वारा जिले में अब तक कुल 44 हजार 42 पात्र छात्र-छात्राओं के सफलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र बनाए गए।
विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 9 हजार 21, विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 14 हजार 2 सौ 7 एवं विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 20 हजार 8 सौ 14 विद्यार्थी सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी कई हितग्राही को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। जिले में निरंतर प्रमाण पत्र बनाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन द्वारा इतने कम समय में सर्वाधिक जाति प्रमाण पत्र बनाना जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
4 मई को मेगा प्लेसमेंट कैम्प, रोजगार के लिए युवा पहुंचे बी.आई.टी. कॉलेज
दुर्ग / जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को प्रातः 10.00 बजे बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग में किया जायेगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैम्प स्थल पर दर्ज कराए।
केपीएस पुलगांव स्थल पर अवैध प्लॉटिंग की गई
दुर्ग / अवैध प्लॉटिंग को लेकर केपीएस, पुलगांव स्थल में रोशन जैन की भूमि को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें नगर निगम दुर्ग एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विधि पूर्ण कार्यवाही की। स्थल में नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक डीपी परगनिहा, भवन अधिकारी प्रकाश थावणी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे