मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 16 अप्रैल से शुरू, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कॉलोनियों को दिया जाएगा पुरस्कार…
दुर्ग / मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम (फाईट द बाइट) के अंतर्गत दुर्ग जिले के समस्त 11 नगरीय निकायों के समस्त कॉलोनियों में 1 से 15 अप्रैल 2023 तक कॉलोनी एशोसिएशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद 16 से 22 अप्रैल 2023 तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे कॉलोनी अध्यक्ष के साथ समन्वय कर नगर-निगम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मितानिन व एम.टी. द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा।
जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसमे कॉलोनी के अंदर तालाब व स्वीमिंग पुल में कचरा, जलकुंभी, झाड़ी इत्यादि की सफाई हेतु 10 अंक, कॉलोनी के अंदर घर के सामने नालियों की साफ-सफाई हेतु 10 अंक, सूखा व गीला कचरा अलग-अलग उठाने हेतु 10 अंक, कॉलोनी के अंदर घर-घर सर्वे कर कूलर, फ्रिज,
गमले व बाथरूम के खुले बर्तनों में पाए जाने वाले लार्वा की सफाई किए जाने पर 18 अंक, कंस्ट्रक्शन साइट, पुराने भवन, स्कूल एवं झाड़ी वाले क्षेत्रों में जमे हुए पानी की निकासी व्यवस्था के लिए 12 अंक, कॉलोनी की सब्जी मंडी, मटन मार्केट, मछली मार्केट व सब्जी मार्केट में कचरा उठाव हेतु 20 अंक, कॉलोनी के खटाल एवं मवेशी रखने की जगह को सूखा रखने एवं कचरा डिस्पोज करने हेतु 10 अंक तथा गार्डन एवं झाड़ियों की सफाई व पानी भराव क्षेत्र की व्यवस्था हेतु 10 अंक निर्धारित किया गया है।
निर्धारित किये गये अंको के आधार पर समीक्षा उपरांत अधिकतम अंक पाने वाले कॉलोनी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया जाएगा। जिसमे 2-3 कॉलोनी वासियों का समान अंक आने पर लॉटरी सिस्टम के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किया जायेगा। उपरोक्त जाँच समिति में नगर निगम के कमिश्नर एवं जोन कमिश्नर की अध्यक्षता में सेनेटरी इंस्पेक्टर,
वार्ड सुपरवाईजर एवं कॉलोनी अध्यक्ष के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपरवाईजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानीन एवं एम.टी. की संयुक्त टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र के कॉलोनी में जाकर किसी भी 5 घर व नाली, तालाब, नाला का निरीक्षण कर निर्धारित अंक के आधार पर रिपोर्ट 22 अप्रैल की शाम तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दुर्ग मे सेक्टर सुपरवाईजर के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।
जिससे समीक्षा का अंतिम आकलन कर 24 अप्रैल तक कमिश्नर कार्यालय भिलाई में अंतिम सूचि प्रस्तुत की जाएगी तथा 25 अप्रैल को पुरस्कार वितरण का कार्य किया जाएगा। समस्त कॉलोनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी कॉलोनी में स्वच्छता कार्य अच्छे से संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे दुर्ग जिले को मच्छर मुक्त किया जा सके तथा अन्य बीमारी जैसे मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीलिया, डायरिया, डिसेंट्री एवं टाइफाइड से मुक्त किया जा सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे