
दुर्ग / छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दुर्ग के विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में एमआईसी प्रभारी एवं पार्षद हमीद खोखर,जामा मस्जिद के सदर हाजी रिजवान खान मुस्लिम सांस्कृतिक भवन केलाबाड़ी के सदर हाजी अब्दुल अजीज खान केलाबाड़ी मस्जिद के सदर जनाब शेख सिराज जामा मस्जिद के सचिव शकील भाई ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर केलाबाड़ी में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु 50 लाख राशि की मांग की और मुस्लिम कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपए की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने रमजान के मुबारक मौके पर केलाबाड़ी में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख की राशि स्वीकृत किया।
गंजपारा मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए भी आगे मदद करने की बात कही।आज इसके लिए मस्जिद के सदर हाजी रिजवान खान,केलाबाड़ी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन समिति के अध्यक्ष सदर हाजी अब्दुल अजीज खान,मो.उस्मानी,पूर्व पार्षद अल्ताफ अहमद साकिर अली, पाशी अली,हाजी रेहान खान,जाकिर खोखर,रफीक खान,युसूफ खान ने दुर्ग के विधायक अरुण वोरा के निवास में पहुँचकर शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।और मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा है कि मुस्लिम समाज के लिए बहुत बड़ी सौगात है। भवन बन जाने से सभी समाज व वर्गों के लिए काम आएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे