अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस का सायरन सुनकर जुआड़ियों ने लगा दी नदी में छलांग, डूबकर एक जुआड़ी की मौत, तीन दिन बाद मिला शव…

बिलासपुर। पुलिस के डर से भागे एक जुआरी की डूबकर मौत हो गयी। घटना बिलासपुर की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जुआ खेल रहे जुआड़ियों ने जैसे ही पुलिस का सायरन सुना बचने के लिए एनिकट में छलांग लगा दी। तीन जुआड़ियों में से 2 तो तैरकर निकल गये, लेकि तीसरे की डूबकर मौत हो गयी। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम को युवक का शव नदी में मिला है। मृतक का नाम समीद मोहम्मद बताया जा रहा है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक कई दिनों से धौराकोना गांव में जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। सीपत थाने की टीम गांव में दबिश देने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग गांव से बाहर सूखा तालाब के पास जुए का फड़ जमाए बैठे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई।

जिसके बाद मौके पर 24 वर्षीय विवेक डहरिया, 50 वर्षीय दसेराम सतनामी, 23 वर्षीय दिलेश कुरें, 19 वर्षीय मोहन कुमार लहरे और 40 वर्षीय दुकालू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 5300 रुपए, 3 बाइक और 3 मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए थे। इसमें मृतक युवक समीद और उसके दो साथी कार्तिक और वीरेंद्र भी शामिल थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button