
भिलाई / फरीद नगर के यतीमखाना में आज मैत्री डेंटल कॉलेज अंजोरा के डॉक्टरों के द्वारा एक दिवसीय डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया, जहा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुचकर अपने दांतों का चेकअप करवाकर लाभ लिया, मैत्री डेंटल कॉलेज के द्वारा चलित डेंटल वैन की भी व्यवस्था की गई थी, वैन में आधुनिक उपकरण की पर्याप्त व्यवस्था के बीच क्षेत्र के बच्चों महिलाओं और बुजुर्गो के दांतों का परिक्षण कर दवाइयों का भी वितरण किया गया |
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे