छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर जीत सकते हैं 75 हजार रूपए की पुरस्कार राशि

दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट लोगो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर प्रतिभागी 75 हजार रूपए की नगद राशि जीत सकते हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन कॉम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन सुझाकर प्रतिभागी 25 हजार रूपए की राशि जीत सकते हैं। इसे 31 मार्च तक [email protected] में स्वयं के पहचान पत्र के साथ मेल कर सकते हैं।

23 मार्च को लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग / लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सारणीयन व पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार कर दुर्ग जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड कर प्रकाशित किया जा रहा है। संबंधित आवेदक सूची से मिलान कर किसी प्रकार का दावा आपत्ति होने पर 23 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमांक 07 में, वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति लिखित जमा कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज समयावधि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जावेगा।

राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति हेतु शास. पू. मा. शाला सावनी की 3 छात्राओं का हुआ चयन

दुर्ग / राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में शास. पू. मा. शाला सावनी से 3 छात्राओं कु. रितु पटेल, माया जांगड़े और रीना मिरी का चयन हुआ है। चयनित छात्राओं को शासन द्वारा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक प्रतिमाह 1000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उनके चयन में प्रधान पाठिका श्रीमती मंजू वर्मा, शिक्षक अनिल कुमार मदरिया और दुष्यंत वर्मा का योगदान रहा। विगत 4 वर्षों में इस परीक्षा में कुल 13 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। उक्त चयन से ग्राम सावनी में हर्ष व्याप्त है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button