जुर्मदेश

5 करोड़ की अवैध मार्फीन के साथ दो सगे भाइयों सहित तीन तस्कर गिरफ्तार…

बाराबंकी. एएनटीएफ और जैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 5 किलो से अधिक अवैध मारफीन बरामद करके जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5 करोड़ 60 लाख रुपए के साथ दो सगे भाइयों समेत तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा हेड कांस्टेबल मनीष कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, जैदपुर थाने के उपनिरीक्षक उमेश यादव इसी थाने हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह की टीम ने जैदपुर थाने के टेरा गांव मे मुखबिर की खास सूचना पर दबिश इस दौरान एएनटीएफ टीम तारिक अनवर पुत्र मुश्ताक, मो. शादाब पुत्र मो. मुमताज व इसका सगा भाई मो. मूसेब पुत्र मो. मुमताज को रंगे हाथों पकड़ा. जबकि गिरफ्तार तारिक अनवर का भाई आमिर पुत्र मुश्ताक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश मे पुलिस टीम कर रही है.

एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर बाहर से क्रूड यानी कच्चा माल लाकर उसमे पावर मिलाकर अवैध मिलाकर मारफ़ीन बनाकर पियक्कड़ो को पुड़िया बनाकर बिक्री करते है. एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह बताया कि हम लोगो काफी दिनो से मुखबिरो से सूचना मिल रही थी, लेकिन रविवार आखिर कार हम लोगो को सफलता मिल ही गई. गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरुद्ध जैदपुर थाने एडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button