careerJobsरोजगार

Sarkari Naukri 2023 : JNU में जूनियर असिस्टेंट जैसे नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें आवेदन

Sarkari Naukri 2023 : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में जूनियर असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर जैसे नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकली हैं. जेएनयू की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, नॉन टीचिंग कैटेगरी के विभिन्न पदों पर कुल 388 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है. आवेदन जेएनयू की वेबसाइट https://www.jnu.ac.in/hi पर जाकर किए जा सकते हैं.

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी लेवल-1 से लेवल-12 के बीच होगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. पूरा विवरण जेएनयू की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिल जाएगा. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है. साथ ही जानकारी भी नीचे दी जा रही है.

जेएनयू भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

जूनियर असिस्टेंट- 106 पद (अनारक्षित-47, EWS-4, ओबीसी-28, एससी-17, एसटी-6)
एमटीएस- 79 पद (अनारक्षित-32, EWS-7, ओबीसी-24, एससी-7, एसटी-5)
स्टेनोग्राफर-22 पद (अनारक्षित-10, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-1)
कुक-19 पद (अनारक्षित-8, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-00)
मेस हेल्पर-49 पद (अनारक्षित-16, EWS-5, ओबीसी-13, एससी-8, एसटी-5)
वर्क असिस्टेंट-16 पद (अनारक्षित-13, EWS-00, ओबीसी-1, एससी-1, एसटी-00)
इंजीनियरिंग अटेंडेंट-22 पद (अनारक्षित-11, EWS-2, ओबीसी-6, एससी-00, एसटी-2)

नोट- अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग- 1000 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और पीडब्लूडी-600 रुपये

आयु सीमा-

इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, एमटीएस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button