छत्तीसगढ़कोरोनादुर्ग

12 सितम्बर दिन रविवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के 10 केन्द्रों में सिर्फ कोविड शिल्ड का टीका लगाया जाएगा…

10 केंद्रों में कोविद शील्ड  2100 डोज उपलब्ध

दुर्ग – नगर निगम आज निगमायुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर दिनांक 12 सितंबर दिन रविवार को 18 + एवं 45 + उम्र समूह के लोगों को सिर्फ कोविद्शील्ड का टिका लगाया जाएगा।
12 सितम्बर दिन रविवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के 10 केन्द्रों में सिर्फ कोविड शिल्ड का टीका लगाया जाएगा...
टीकाकरण के लिए निगम क्षेत्र के 10 निर्धारित केन्द्र में 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के लिए प्रथम और द्वितीय डोज का लगाया जाएगा।
*इन 10 केन्द्रों में लगेंगे कोविद्शील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका*
1.महावीर कोविड़ – 400 डोज
2.यूपीएचसी बघेरा -300 डोज
3. यूपीएचसी धमधानाका -400 डोज,
4.UPHC पोटियाकला -200 डोज
5.यादव छात्रावास – 200 डोज
6.वाचनालय शिक्षक नगर -200 डोज
7.जोन कार्यालय उरला -200 डोज
8.कुशाभाऊ ठाकरे भवन -200 डोज
9.विवेकानंद भवन – 200 डोज
 10.कृष्णा धर्मशाला -200 डोज में
पहुँचकर 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button